Thursday, August 14, 2025

नन्हे बच्चों की मुस्कान से गुलजार हुआ हैप्पी बचपन प्ले स्कूल का परिणाम दिवस

हैप्पी बचपन प्ले स्कूल रायपुर रानी में वार्षिक परिणाम दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को उनके वार्षिक रिपोर्ट कार्ड, प्रमाणपत्र और फोटो कार्ड प्रदान करने से हुई। बता दें कि प्रधानाचार्या रितु रानी और समन्वयक पूजा रानी की देखरेख में इस दिन को यादगार बनाने के लिए ट्रैम्पोलिन का आयोजन भी किया। बच्चों ने ट्रैम्पोलिन पर कूदते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया और उनके चेहरों पर फैली हंसी और जोश से वातावरण गूंज उठा। जबकि यह दृश्य बच्चों के बचपन को संजोने का एक अविस्मरणीय अवसर बन गया। जानकारी के अनुसार, ट्रैम्पोलिन ज़ोन में बच्चों के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे ताकि वे पूरी मस्ती और निश्चिंतता के साथ खेल सकें।

- Advertisement -

इस खेल गतिविधि ने बच्चों के शारीरिक विकास को बढ़ावा दिया और संतुलन तथा समन्वय जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए। इसके साथ ही शिक्षक और स्टाफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और खेल-खेल में संतुलन और समन्वय की शिक्षा दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रितु रानी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं है, बल्कि बच्चों के बचपन को यादगार बनाना भी है। हम हमेशा यही प्रयास करते हैं कि बच्चों को खेल-खेल में सीखने का आनंद मिले। इस दौरान कोऑर्डिनेटर पूजा रानी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि आज का दिन बच्चों की मेहनत और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में बढ़ते कदमों का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान नए दाखिले के लिए कई अभिभावक विद्यालय पहुंचे और स्कूल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं, पुराने अभिभावकों ने भी स्कूल की शिक्षण पद्धति और बच्चों के लिए बनाए गए सुरक्षित वातावरण की सराहना की।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org