Thursday, August 14, 2025

बलटाना हुए झगड़े के दौरान रीड की हड्डी में चाकू घोंपने वाले दोनों युवक गिरफ्तार

राहुल मेहता, जीरकपुर: जीरकपुर के बलटाना इलाके में एक युवक पर चाकू और डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने झगड़े के दौरान युवक की रीढ़ की हड्डी में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित युवक ने बताया कि वह रात के समय अपने काम से लौट रहा था, तभी शराब के ठेके के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -

घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित के परिवार ने बलटाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चाकू से हमला करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक युवक रामदरबार और दूसरा बलटाना का रहने वाला है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों ऋषि (निवासी रामदरबार) और वेलसन (निवासी बलटाना) के खिलाफ एफआईआर नंबर 145 के तहत धारा 115(2), 118(1), 109, 126(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org