Thursday, August 14, 2025

24 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिवार ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

रायपुररानी थाना क्षेत्र के गांव भरोली में एक 24 वर्षीय युवक अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह पुत्र ज्योति राम निवासी भरोली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 24 वर्षीय बेटा अनुराग अंबाला आईटीआई में पढ़ता है। 28 मार्च को अनुराग दोपहर करीब 12 बजे बिना किसी को बताए घर से निकला था और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। जबकि परिजनों ने अपने स्तर पर रिश्तेदारों और बेटे के दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन अनुराग का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद शिकायतकर्ता ने रायपुररानी थाने पहुंचकर पुलिस को युवक की गुमशुदगी की शिकायत दी। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org