चंडीगढ़: सेक्टर-41 स्थित गांव बटरेला के निवासियों को पिछले चार दिनों से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण समस्या को लेकर स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं, लेकिन इसके समाधान के लिए जिम्मेदार विभागों की उदासीनता ने उनके आक्रोश को और बढ़ा दिया है। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद भी पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी समस्या की सही वजह नहीं बता रहे हैं और केवल बहानेबाजी कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब भी वे पानी की सप्लाई ठप होने का कारण पूछते हैं तो अधिकारी हर बार अलग-अलग जवाब देते हैं। कभी कहा जाता है कि समरसेबल मोटर खराब हो गई है, तो कभी मोटर को लगाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन के खराब होने का बहाना बनाया जाता है। इतना ही नहीं, जब इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की जाती है, तो अधिकारियों का कहना होता है कि नई समरसेबल मोटर लगाने के लिए टेंडर जारी किया जाना आवश्यक है। लेकिन नगर निगम की खराब वित्तीय स्थिति के चलते यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इस कारण से बटरेला गांव के लोग पिछले चार दिनों से जल संकट से जूझ रहे हैं और यह समस्या कब तक हल होगी, इसकी कोई निश्चित जानकारी नहीं दी जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तो गर्मी की शुरुआत है, आने वाले दिनों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, वैसे-वैसे पानी की जरूरत और बढ़ेगी। यदि अब पानी की सप्लाई का यह हाल है, तो आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो सकती है। पानी के बिना लोगों को रोजमर्रा के कामकाज करने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पानी की किल्लत से परेशान बटरेला गांव के लोगों ने नगर निगम और संबंधित विभागों के खिलाफ नाराजगी जताई है। कई निवासियों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द पानी की सप्लाई बहाल नहीं की गई, तो वे सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि यदि सरकार और नगर निगम पानी जैसी बुनियादी सुविधा देने में भी सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का त्वरित समाधान निकाला जाए और भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। यदि जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो लोगों को और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन को चाहिए कि इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान दे और निवासियों को राहत प्रदान करे।
रविवार तक गांव बटरेला में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। पानी की एक पाइपलाइन सीवरेज लाइन के साथ होकर आ रही थी, जिसके कारण गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायतें मिल रही थीं। आज नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर गांव बटरेला में पानी की आपूर्ति ठप होने की समस्या पर चर्चा की गई और इसे जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। कल तक पानी की आपूर्ति में आ रही सभी दिक्कतें दूर कर दी जाएंगी।
– हरदीप सिंह, पार्षद, नगर निगम