पंचकूला के सेक्टर-15 के नजदीक अमर टैक्स चौक के पास गाड़ी चालक से लूट का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आठ से नौ लोगों ने एक गाड़ी को रोककर लूटपाट की कोशिश की और पिस्तौल की नोक पर पैसे और मोबाइल की मांग की। जब गाड़ी चालक ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
गाड़ी चालक ने बताया कि वह टेंट ले जाने का काम करता है और जब वह दुकान की ओर लौट रहा था, तो अमर टैक्स चौक के पास अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। बदमाशों ने पहले धमकाया और फिर पैसे देने से मना करने पर ड्राइवर और उसके साथी को बुरी तरह पीटा। ड्राइवर को सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज सेक्टर-6 अस्पताल में किया जा रहा है।
घटना की सूचना सेक्टर-14 थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।