कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में खेत में पानी लगाने गए 31 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार सदमे में है। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और घर की सारी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। कुछ समय पहले उसके पिता का निधन हुआ था, और अब इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक के रिश्तेदार महावीर के अनुसार, सुनील कुमार 27 मार्च की सुबह करीब 9 बजे अपने खेतों में बरसीन की फसल को पानी देने गया था। इसी दौरान वह किसी बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसे तेज करंट लग गया। परिवारवालों को इस घटना का पता तब चला जब शाम करीब 4 बजे उसका चचेरा भाई राहुल खेत में पहुंचा और सुनील को अचेत पड़ा देखा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, लेकिन परिजनों ने नाराजगी जताई कि पुलिस ने शव को फ्रीजर में नहीं रखा, जिससे उसमें दुर्गंध फैलने लगी। इस लापरवाही को लेकर गांववालों में भी रोष देखने को मिला।
सुनील की मौत से गांव में शोक की लहर है। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार को अब सबसे ज्यादा चिंता उसके 4 साल के मासूम बेटे की हो रही है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है। पुलिस ने इस मामले को हादसा मानते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।