Thursday, August 14, 2025

शिमला के सरकारी मकान में भीषण आग, टॉप फ्लोर जलकर हुआ खाक

शिमला के जाखू क्षेत्र के रिच माउंट इलाके में एक सरकारी मकान में आज सुबह भीषण आग लग गई। यह आग दो मंजिला मकान के टॉप फ्लोर पर लगी, जिससे पूरा हिस्सा जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि मकान की छत और अंदर रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। हादसे के वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझाने से आसपास के अन्य मकानों को बचा लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

- Advertisement -

मकान में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह करीब 9:30 बजे लगी। आसपास के लोगों ने मकान से धुआं उठता देखा, तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया।

फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन ने मकान को असुरक्षित घोषित कर दिया है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org