हरियाणा के अंबाला के मुलाना में पुलिस ने एक फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है, जो बीते दो वर्षों से लोगों को धमकाकर अवैध वसूली कर रहा था। आरोपी की पहचान प्रेमचंद्र के रूप में हुई है, जो पहले टाटा मोटर्स में मैनेजर के पद पर काम कर चुका है। पुलिस के मुताबिक, प्रेमचंद्र नकली पुलिस आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर खुद को अधिकारी बताता था और लोगों को केस से नाम हटाने के बहाने ठगता था।
शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा
एसएचओ बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि एक पुलिसकर्मी ने उससे केस से नाम निकालने के लिए पैसे मांगे हैं। व्यक्ति को शक हुआ, तो उसने पुलिस थाने जाकर इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीरवार को थाना मुलाना क्षेत्र से प्रेमचंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी लंबे समय से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी कर रहा था।
पहले टाटा मोटर्स में करता था नौकरी, फिर बना ठग
गिरफ्तार प्रेमचंद्र पहले टाटा मोटर्स में बतौर मैनेजर काम करता था, लेकिन बाद में उसने लोगों को ठगने के लिए पुलिस अधिकारी बनने का नाटक शुरू कर दिया। वह पुलिस की वर्दी में घूमता और लोगों को डराकर पैसे ऐंठता था। उसके पास से एक फर्जी पुलिस आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है, जिसे लेकर पुलिस अब जांच में जुटी है कि उसने यह आईडी कहां से बनाई और क्या उसके साथ कोई और भी शामिल है।
कोर्ट से लिया जाएगा रिमांड, पुराने केसों की जांच होगी
पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उसकी पूरी क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा सके। दो वर्षों में उसने कितने लोगों को ठगा और किन-किन मामलों में पैसे ऐंठे, इस पर भी जांच होगी। इसके अलावा, उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और कहीं किसी गिरोह से तो वह नहीं जुड़ा था, इन सभी पहलुओं पर भी पुलिस छानबीन कर रही है।