Thursday, August 14, 2025

चंडीगढ़ में मामूली विवाद बना हमले की वजह, ट्रांसपोर्टर पर पत्थरों और हथियारों से हमला

चंडीगढ़ के सेक्टर-38 में एक खौफनाक वारदात सामने आई, जहां सड़क पर साइड न देने की मामूली बात को लेकर कुछ युवकों ने एक ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल ट्रांसपोर्टर को बेरहमी से पीटा, बल्कि उसकी थार कार के शीशे भी तोड़ दिए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें हमलावरों की गाड़ियां और वे पत्थर उठाते हुए तथा हथियार लेकर जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में थाना-39 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित जसकरण सिंह, जो सेक्टर-35 का निवासी है, अपनी थार को वॉश करवाने के लिए सेक्टर-38 आया था। कार वॉश करवाकर जब वह सड़क पर निकला, तो पीछे से आ रही एक कार के युवकों ने उसे साइड देने के लिए कहा। हालांकि, उस वक्त किसी तरह की बहस या झगड़ा नहीं हुआ और जसकरण वहां से चला गया। लेकिन जब वह दोबारा उसी जगह से गुजरा, तो उसे नहीं पता था कि यह युवक पहले से ही अपने अन्य साथियों को बुलाकर उसका इंतजार कर रहे हैं।

- Advertisement -

जैसे ही जसकरण वहां पहुंचा, हमलावरों ने उस पर पत्थरों और हथियारों से हमला कर दिया। उसने कई बार यह जानने की कोशिश की कि आखिर उसकी गलती क्या थी, लेकिन हमलावरों ने बिना कुछ बताए उस पर ताबड़तोड़ वार किए। उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा, हमलावरों ने उसकी थार के शीशे भी तोड़ दिए और फिर फरार हो गए।

घटना के बाद जसकरण ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जांच में सामने आया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में हमलावरों की तस्वीरें कैद हो चुकी हैं। हालांकि, मारपीट का पूरा घटनाक्रम कैमरे में नहीं आया, लेकिन आरोपी किस तरह पत्थर और हथियार लेकर वहां पहुंचे, यह साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org