Thursday, August 14, 2025

गुरदास मान का शो रद्द, पुलिस से अनुमति न मिलने पर PU छात्र का विरोध जारी

पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान का लाइव शो मंगलवार रात को आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया। यह फैसला चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते अनुमति न देने के कारण लिया गया। पुलिस का कहना था कि कार्यक्रम स्थल छोटा है और वहां अधिक भीड़ जमा होने से अव्यवस्था फैल सकती थी। यह शो यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के पास आयोजित होना था, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया।

इस फैसले का कड़ा विरोध PUCSC के उपाध्यक्ष अर्चित गर्ग ने किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में अपनी ओर से करीब 1.15 लाख रुपये खर्च किए थे। उनका कहना था कि पहले उन्हें कार्यक्रम के लिए अनुमति दे दी गई थी, लेकिन बाद में अंतिम मंजूरी नहीं दी गई। यूनिवर्सिटी के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (DSW) अमित चौहान ने भी बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी ओर से अनुमति दी थी, लेकिन अंतिम निर्णय पुलिस को लेना था।

- Advertisement -

इस फैसले से नाराज अर्चित गर्ग ने भूख हड़ताल शुरू कर दी, जो अब 72 घंटे से जारी है। उनकी मांग है कि पुलिस और प्रशासन इस फैसले पर दोबारा विचार करें और छात्रों की आवाज को सुना जाए। मामले को लेकर छात्र संगठन भी विरोध में उतर आए हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन से इस विषय में स्पष्टीकरण मांग रहे हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org