पानीपत के रिफाइनरी रोड के पास जंगलों में एक लापता व्यापारी का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। शव के पास से जहर की डिब्बी और शराब की बोतल भी बरामद हुई, जिससे मामले को आत्महत्या से भी जोड़ा जा रहा है। लेकिन मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
मृतक की पहचान 41 वर्षीय प्रवीन कुमार के रूप में हुई है, जो गांव सौदापुर में रहता था। उसके भाई सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 मार्च की सुबह करीब 9 बजे प्रवीन अपनी फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकला था। उसकी फैक्ट्री जाटल रोड पर सांईं राम अस्पताल के पास स्थित थी, लेकिन घर से निकलने के बाद से ही उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। परिजनों ने उसे कई जगह तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
प्रवीन दो बच्चों का पिता था। उसकी बड़ी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है, जबकि बेटा 7वीं का छात्र है। परिवार में उसकी छह बहनें और तीन बड़े भाई हैं। वह RO बनाने की फैक्ट्री चलाता था और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक थी। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि प्रवीन की मौत हत्या थी या आत्महत्या। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।