Thursday, August 14, 2025

चौकी प्रभारी पर हमला करने वाले अभी भी फरार, पुलिस कर रही लगातार छापेमारी

हरियाणा के पंचकूला में अवैध खनन रोकने गए अमरावती पुलिस चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर राजबीर सिंह पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि अवैध खनन माफिया के इन सदस्यों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। यह घटना रविवार को हुई, जब एसआई राजबीर सिंह को सूचना मिली कि बुर्ज कोटिया नदी के किनारे अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वह अपने निजी वाहन से मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद एक व्यक्ति ने सीटी बजाकर अवैध खनन कर रहे लोगों को सतर्क कर दिया। जब राजबीर सिंह ने उस व्यक्ति से पूछताछ करने की कोशिश की, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और उनकी गाड़ी को घेर लिया।

हमलावरों में पोली, गजनी, शेरा, हनीफ और शकील समेत अन्य लोग शामिल थे, जो लाठियों से लैस थे। उन्होंने सब-इंस्पेक्टर को घेरकर धमकाया और कहा कि वे अवैध खनन में दखल न दें, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए राजबीर सिंह ने वाहन पीछे किया और तुरंत अमरावती पुलिस चौकी से संपर्क किया। लेकिन हमलावर उनका पीछा करते रहे और चंडीमंदिर लाइट प्वाइंट पर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पिंजौर पुलिस को सूचना मिली और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

- Advertisement -

इस घटना के बाद पुलिस ने पोली, उसके बेटे, गजनी, शेरा, हनीफ, शकील और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3), 126(2), 121(1) और 132 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह पंचकूला में बीते एक महीने में दूसरी बार हुआ है जब अवैध खनन माफिया ने पुलिस पर हमला किया है। इससे पहले 26 मार्च को अवैध माइनिंग में शामिल एक टिप्पर चालक ने एसीपी शुक्रपाल की गाड़ी और डायल 112 को टक्कर मारने की कोशिश की थी। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 26 मार्च की रात एसीपी ट्रैफिक शुक्रपाल अपनी टीम के साथ चंडीमंदिर के पास नाका लगाकर भारी वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने माइनिंग के शक में एक टिप्पर को रोका, लेकिन टिप्पर चालक नरेंद्र जोधपुर (पिंजौर) का रहने वाला था, उसने कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया और मौके से वाहन भगा लिया।

पुलिस की डायल 112 गाड़ी ने टिप्पर का पीछा किया और कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। सेक्टर 20 थाना पुलिस की टीम और डायल 112 की दूसरी गाड़ी ने टिप्पर को घेरने की कोशिश की, लेकिन आरोपी लगातार स्पीड बढ़ाता गया। सेक्टर 12ए के फ्लाईओवर से उतरते समय उसने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। सेक्टर 20 के पास पंजाब नाका आते ही आरोपी ने गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। आखिरकार, पुलिस ने दूसरी गाड़ी को आगे लगाकर टिप्पर के टायर पंक्चर कर दिए और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

इन घटनाओं से साफ है कि पंचकूला में अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर सक्रिय हैं और कानून को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस लगातार इन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रयास कर रही है और जल्द ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org