चंडीगढ़ :
नए साल की रात ट्राईसिटी में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
करते हुए कुल 127 ड्रंकन ड्राइव के चालान काटे और 39 गाडिया इपांउड की है।
बाॅक्स
मोहाली पुलिस ने कुल 606 चालान किए, जिसमें 38 ड्रिंक एंड ड्राइव के के चालान
काटे। इसके अलावा, 20 गाड़ियां भी इंपाउड की गईं।
इस सख्त अभियान के दौरान एसएसपी दीपक पारीक भी खुद मौके पर मौजूद रहे और
सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि
ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी तरह की
लापरवाही न हो।
बॉक्स
*पंचकूला में *नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पंचकूला
पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने सभी
थाना और चौकी इंचार्ज को नाकाबंदी और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए
थे। करीब 300 पुलिस कर्मियों ने रात भर सुरक्षा की ड्यूटी निभाई।
महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए महिला पुलिसकर्मियों को प्रमुख स्थानों
पर तैनात किया गया। पुलिस उपायुक्त ने सभी नागरिकों से नियमों का पालन करने के
लिए आभार जताया। नव वर्ष के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी
कार्रवाई की गई। पुलिस ने 8 स्पेशल नाके लगाए और 300 वाहन चालकों का एल्कोसैंसर
के माध्यम से परीक्षण किया। इसमें 14 चालान काटे गए और 1 वाहन को इंपाउड किया
गया।