चंडीगढ़:
सेक्टर-31 थाना पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी आकाश उर्फ बकरा (पुत्र सुभाष चंद,
निवासी मकान नंबर 1116, फेज-2, रामदरबार, चंडीगढ़) को गिरफ्तार किया है। उसके
पास से 7 प्रतिबंधित बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन (लीजेसिक 2ML) बरामद किए गए। इस
मामले में थाना सेक्टर-31 में एफआईआर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत केस
दर्ज की गई है। आरोपी को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की अगुवाई वाली
टीम ने पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को एएसआई रंजीत सिंह और अन्य पुलिसकर्मी
रामदरबार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। रात 7:45 बजे के करीब जब पुलिस पार्टी 3
बीआरडी रोड पर पहुंची, तो सामने से आता एक व्यक्ति पुलिस को देखकर वापस मुड़ने
लगा। शक के आधार पर एएसआई रंजीत सिंह ने पुलिस टीम की मदद से उसे पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 7 प्रतिबंधित बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन बरामद हुए।
आरोपी कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका।
आरोपी का प्रोफाइल
– नाम: आकाश उर्फ बकरा
– पिता का नाम*: सुभाष चंद
– पता: मकान नंबर 1116, फेज-2, रामदरबार, चंडीगढ़
– उम्र: 30 वर्ष
– शैक्षणिक योग्यता: 9वीं पास
– वैवाहिक स्थिति: विवाहित
– पेशा: मजदूर
– पिछला आपराधिक रिकॉर्ड*: आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज
हैं, जिनमें चोरी, डकैती, और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस शामिल हैं।