चंडीगढ़:
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक महिला को 30 ग्राम हेरोइन के
साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 2 जनवरी 2025 को सेक्टर-25 के क्रेमेशन
ग्राउंड के पास की गई। आरोपी महिला डीएमसी, सेक्टर-38डब्ल्यू, चंडीगढ़ की
निवासी बताई जा रही है। इस मामले में एएनटीएफ थाना में एफआईआर एनडीपीएस एक्ट
की धारा 21 के तहत केस दर्ज की गई है।
इंस्पेक्टर बलदेव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी महिला से पूछताछ कर
रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इससे पहले कितनी बार
नशे की तस्करी में लिप्त रही है। पुलिस महिला के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही
है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे और वह यह
हेरोइन कहां से लाती थी तथा कहां-कहां इसकी सप्लाई करती थी।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों
में नशे के कारोबार पर लगाम लगाना है। महिला से प्राप्त जानकारी के आधार पर
आगे और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। मामले की जांच जारी है।