चंडीगढ़, खो-खो स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ (खो-खो इंडिया से संबद्ध) द्वारा
पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड में सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप
में चंडीगढ़ व हरियाणा की गर्ल्स टीम तथा बॉयज दिल्ली व हरियाणा फाइनल में
पहुंच गई है।
पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित मुकाबलों में चंडीगढ़ गर्ल्स की टीम ने हिमाचल
गर्ल्स टीम को कड़ी टक्कर देते हुए 14 पॉइंट्स से जीत हासिल की। इस मुकाबले में
चंडीगढ़ ने टॉस जीता और डिफेंस करने का निर्णय लिया। चंडीगढ़ ने अपनी पारी में
अटैक करते हुए 18 पॉइंट अर्जित किए जबकि दूसरी पारी में हिमाचल ने अटैक करते
हुए 4 पॉइंट अर्जित किए। इस प्रकार चंडीगढ़ ने यह मैच 14 पॉइंट्स से जीत लिया
और फाइनल में अपनी जगह बनाई।
वहीं गर्ल्स के सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 6 पॉइंट्स से हरा कर
फाइनल में जगह बनाई।
बॉयज में दिल्ली का मुकाबला तमिलनाडु बहुत ही रोचक रहा। इसमें दिल्ली ने यह
मुकाबला 1 पॉइंट्स से जीत लिया और फाइनल।में जगह बना ली।
वहीं फाइनल (बॉयज) के लिए हुए चंडीगढ़ और हरियाणा के मुकाबले में हरियाणा ने
चंडीगढ़ को 2 पॉइंट्स से हरा दिया और फाइनल।में जगह बना ली।