चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशे के कारोबार के
खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शख्स को 70 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया
है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को
गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-29 के मंडी ग्राउंड के पास एक व्यक्ति हेरोइन
के साथ मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में
नाका लगाया।
तलाशी के दौरान मिली हेरोइन
नाके के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान
उसके पास से 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह गौतम
फेज-1, राम दरबार, चंडीगढ़ के रूप में हुई।
आरोपी के खिलाफ एएनटीएफ थाना में एफआईआर, धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला
दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच
जारी है।