Thursday, August 14, 2025

फेस-7 के घर से दो इन्वर्टर बैटरियां चोरी, सीसीटीवी में कैद हुईं चोरों की तस्वीर

मोहाली 6 जनवरी । मोहाली के फेस- 7 के एक घर से दिनदहाड़े इनवर्टर बैटरियां
चोरी हो गईं। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दिख रहा
है कि स्कूटर पर सवार दो युवक घर से बैटरियां चुरा ले गए । इस संबंध में फेस-
7 निवासी प्रेम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके घर से इनवर्टर
बैटरियां चोरी हो गई हैं। शिकायत में उन्होंने लिखा है कि वह घर से बाजार गए
थे और जब घर आए तो देखा कि गैराज में इनवर्टर बॉक्स में रखी दोनों बैटरियां
गायब थीं, जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि
स्कूटर पर दो युवक उनके घर के सामने आए, उनमें से एक स्कूटर पर खड़ा रहा, जबकि
दूसरा उनके घर में घुस गया और एक-एक करके दोनों युवक दोनों बैटरियां स्कूटर पर
रख कर मौके से भाग गए। चोरी की इस घटना को करीब चार मिनट के अंदर अंजाम दिया
गया, उन्होंने लिखा है कि उन्हें करीब 22 से 23 हजार रुपये का नुकसान हुआ है,
इस संबंध में वार्ड की पार्षद श्रीमती अनुराधा आनंद ने बताया कि इससे पहले भी
चोर घर में घुस कर साइकिल, बैटरी व अन्य सामान चोरी कर चुके हैं, उन्होंने
एसएसपी मोहाली से मांग की है कि इन चोरों पर लगाम लगाई जाए और लोगों की
जान-माल की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org