चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली :
पुलिस ने दो आरोपियों को *एक ग्लॉक पिस्टल (9 एमएम) और पांच जिंदा राउंड, दो
अवैध पिस्टल (.30 बोर) के साथ दो मैगजीन और 10 जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार
किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र तहल सिंह, निवासी
पिंड बाड़ेवाला अवाना, थाना शराबा नगर, जिला लुधियाना और तरनदीप सिंह पुत्र
जसविंदर सिंह, निवासी पिंड बाड़ेवाला अवाना, थाना शराबा नगर, जिला लुधियाना के
रूप में हुई है। आरोपियों को डीएसपी हरसिमरन सिंह बल की अगुवाई वाली टीम ने
गिरफ्तार किया है।
मामला कनीष सेतिया निवासी बठिंडा की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने
आरोप लगाया कि बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिन्नू और उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर
उसकी और उसकी मंगेतर की तस्वीरें बिना अनुमति अपलोड कीं। जब उसने इसका विरोध
किया, तो आरोपियों ने बातचीत के बहाने उसे बुलाकर जानलेवा हमला किया। इस दौरान
आरोपियों ने अवैध हथियारों का भी इस्तेमाल करने की कोशिश की।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस
रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं, मुख्य आरोपी बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिन्नू अभी
फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।