चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़:
मालोया निवासी राम सिंह के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के
अंदर एक आरोपी और दो किशोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया सामान बरामद
किया है।
पीड़ित राम सिंह, जो घरों में टाइल्स लगाने का काम करते हैं, ने पुलिस को
बताया कि 5 जनवरी 2025 को शाम 5:30 बजे, जब वह मोहाली फेज-10 से अपने साइकिल
पर मालोया स्थित घर लौट रहे थे, तो सेक्टर-50 के जंगल क्षेत्र के पास तीन
लोगों ने उन्हें रोका। इनमें से एक के पास पंचनुमा लोहे का हथियार था और अन्य
दो के पास चाकू थे। इन लोगों ने राम सिंह के पास मौजूद पर्स, जिसमें 2500 नकद,
ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड और आधार कार्ड थे, लूट लिया।
मुख्य आरोपी: विक्रम उर्फ विक्की, निवासी बुरैल, सेक्टर 45, चंडीगढ़।
पेशा: अपने पिता के साथ लोहे की वेल्डिंग का काम करता है।
अपराध रिकॉर्ड: आरोपी पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है। केस एफआईआर नंबर 25
(01.03.2022), थाना सुभानपुर, कपूरथला में दर्ज है
विक्रम के दो किशोर साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्हें किशोर न्याय गृह,
चंडीगढ़ भेजा गया है।
बरामदगी:
पुलिस ने विक्रम और उसके साथियों से लूट का पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर
कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद किया है।
जांच में खुलासे:
पूछताछ के दौरान विक्रम ने चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों में अपने साथियों के
साथ मिलकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
आगे की कार्रवाई:
आरोपी विक्रम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड
पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य केस भी सुलझा लिए हैं।