मोहाली 6 जनवरी । अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
गत दिवस को को स्पीकर हाल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब रफी मार्ग में आयोजित की
गईजिसका समापन अलगे दिन यानि 5 जनवरी 2025 डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर
जनपद दिल्ली में संपन्न हुई । उपरोक्त जानकारी श्री सनातन धर्म मंदिर सभा
मोहाली सैक्टर-79 के मौजूदा प्रधान व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन पंजाब प्रधान
प्रेम सागर गुप्ता ने दी । उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैठक में राष्ट्रीय
अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय
कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉक्टर आर एन अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, राष्ट्रीय
महामंत्री गिरीश मित्तल, राजेश भारुका राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, डाक्टर बाबुराम
सिंगला, महिला महामंत्री शिखा गर्ग सहित विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी शामिल
हुए । इसके अलावा पंजाब से पंजाब अध्यक्ष प्रेमसागर गुप्ता, प्रेम बंसल, संतोष
जी, जिला अध्यक्ष अमृतसर सुरेश गोयल, जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल कोटकपूरा
। उन्होंने बताया कि बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित और सरस्वती वंदना से हुई,
सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय कराया गया । संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल और
डॉक्टर सुशील गुप्ता जी ने संगठन को सशक्त बनने पर जोर देते हुए अपना विचार
सांझा किया । बैठक में पिछली कार्यकारिणी बैठक के निर्णय की पुष्टि की गई ।
आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं संगठन को अधिक सक्रिय बनाने के
लिए 11 सूत्रीय कार्यक्रम पर चर्चा हुइर्, जिसमें महाराजा अग्रसेन जयंती
महालक्ष्मी वरदान दिवस जैसे आयोजनों का राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की योजनाएं
बनाई गई, सर्वाधिक पदाधिकारी का सम्मान किया गया । सभी प्रादेशिक इकाइयों ने
अपने कार्यों और आगामी योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें प्रेम सागर
गुप्ता अध्यक्ष पंजाब ने कहा कि पंजाब में अग्रसेन जयंती, तीज का त्यौहार एवं
लक्ष्मी वरदान दिवस तुलसी पूजन हर साल मनाते हैं, तथा आगामी कार्यक्रम में
डॉक्टर सुशील गुप्ता, प्रदीप मित्तल से प्रार्थना की अखिल भारतीय अग्रवाल
संगठन को पंजाब में एक एकड़ जमीन जो आपने मंजूर करके पंजाब के सीएम को दी है,
उसको दिलाने की शीघ्र से शीघ्र कृपा करें, जिसमें पंजाब के सभी जिलों के ऑफिस
बना सके तथा गरीब लोगों के सेवा के लिए डिस्पेंसरी सिलाई सेंटर इत्यादि खोला
जा सके । उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज को एकजुट बनाने के लिए 11 सूत्रीय
कार्यक्रम तैयार किया गया, वरिष्ठ नागरिक और महिला दिवस का आयोजन अधिक से अधिक
परिवारों को संगठन से जोड़ने और सेवा कार्यों में प्राथमिकता देने पर जोर दिया
गया । कार्यक्रम के समापन मौके मुख्य अतिथि परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता
मनीषी, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज तथा ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष थे,
जिन्होंने महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवार्ड से सियाराम अग्रवाल छत्तीसगढ़
को बनारसी दास गुप्ता सेवा अवॉर्ड देकर सम्मानित किया ।
फोटो नंबरः
फोटो कैप्शनः अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में
हिस्सा लेते व जानकारी देते हुए पंजाब प्रदेशाध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता व अन्य