Thursday, August 14, 2025

चंडीगढ़ नगर निगम की GPS ट्रैक साइकिल जीरकपुर में लावारिस हालत में मिली

चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा स्मार्ट शहर योजना के तहत शुरू की गई GPS ट्रैक
साइकिल सेवा का हाल अब बदतर होता जा रहा है। इसकी एक बानगी जीरकपुर के शिवालिक
विहार में देखने को मिली, जहां एक GPS ट्रैक साइकिल लावारिस हालत में पड़ी
हुई मिली।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह साइकिल काफी दिनों से यहां पड़ी है और इसकी
कोई सुध लेने वाला नहीं है। निगम द्वारा इसे ट्रैक करने की व्यवस्था के बावजूद
साइकिल की स्थिति बताती है कि इसकी निगरानी में भारी लापरवाही हो रही है।

- Advertisement -

चंडीगढ़ नगर निगम ने इन साइकिलों को शहर में प्रदूषण कम करने और पब्लिक
ट्रांसपोर्ट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लॉन्च किया था। हालांकि,
जीरकपुर में इस साइकिल का इस तरह लावारिस मिलना इस योजना की विफलता और रखरखाव
की कमी को उजागर करता है।

निवासियों ने निगम की इस लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि ये
साइकिलें अच्छी पहल थीं, लेकिन अब इन्हें इस हालत में देखना बेहद निराशाजनक
है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “अगर ये GPS ट्रैक साइकिल हैं, तो इन्हें
ट्रैक करना और सही स्थान पर पहुंचाना निगम की जिम्मेदारी है।”

नगर निगम की यह सेवा शुरू में काफी सराही गई थी, लेकिन रखरखाव और मॉनिटरिंग की
कमी के कारण यह पहल धीरे-धीरे दम तोड़ती नजर आ रही है। जीरकपुर के अलावा, ऐसी
साइकिलें अन्य इलाकों में भी लावारिस हालत में मिलने की शिकायतें सामने आई हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org