पंचकूला के गांव टपरिया में एक दर्दनाक घटना ने इलाके को हिला कर रख दिया।
बुधवार रात 6 वर्षीय सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को
गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद जांच शुरू की गई।
मृतका की मां रेणु ने बताया कि सपना की तबीयत खराब थी और उसके कपड़ों पर उल्टी
के निशान थे। हालांकि, बच्ची के चेहरे और आंख के पास चोट और नील के निशान पाए
जाने से मामला संदिग्ध लग रहा है।
सपना की 9 वर्षीय बड़ी बहन आरती ने पुलिस को बताया कि उनके पिता अनिल ने रात
को गुस्से में सपना को शॉल में लपेटकर फर्श पर फेंक दिया था। आरती ने पुलिस को
वह शॉल भी दिखाई, जिसमें सपना को लपेटा गया था।
घटना के बाद से अनिल फरार है। ग्रामीणों ने सुबह उसे गांव के पास देखा था,
लेकिन वह वहां से भाग गया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया है और मां रेणु व बड़ी बहन आरती से रायपुररानी थाने में पूछताछ कर रही है।
इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक
जताया है और मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है। उन्होंने दोषियों को
कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की है।