Thursday, August 14, 2025

मोहाली सिविल अस्पताल में अब ऑनलाइन मिलेगी लैब रिपोर्ट, सिस्टम होगा अपग्रेड

मोहाली :
अब सिविल अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अलग-अलग ब्लड टेस्ट या
अन्य लैब रिपोर्ट के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगले एक महीने में सभी लैब रिपोर्ट्स ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए
शुक्रवार को चंडीगढ़ से नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की टीम फेज-6
स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पहुंची और अस्पताल
के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण किया।

एक महीने में अपग्रेड होगा सिस्टम
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल के मौजूदा हॉस्पिटल मैनेजमेंट
इनफार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) को अपग्रेड कर नेक्स्ट जेनरेशन ई-हॉस्पिटल
सिस्टम में बदला जाएगा। इसके तहत 25 लाख रुपए की लागत से अस्पताल का
नेटवर्किंग सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट अस्पताल में सेवाओं
को फास्ट और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

- Advertisement -

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम होगा बेहतर
अस्पताल में पहले से ही चल रहे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम को और बेहतर किया
जाएगा। इसके तहत अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी, लैब रिपोर्ट्स और डिलीवरी रिकॉर्ड
जैसी जानकारियां डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। इस अपग्रेडेशन के बाद
मरीजों को ज्यादा सुविधाएं और बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

मरीजों का समय बचेगा, सेवाएं होंगी तेज
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि नए सिस्टम से मरीजों को रिपोर्ट प्राप्त करने और
अन्य सेवाओं में लगने वाला समय कम होगा। इसके साथ ही अस्पताल की मौजूदा सेवाएं
पहले से तेज और प्रभावी हो जाएंगी। इस डिजिटल अपग्रेडेशन के बाद अस्पताल की
सभी रिपोर्ट्स और रिकॉर्ड एकीकृत सिस्टम में उपलब्ध होंगे।

लोगों को होगा बड़ा फायदा
डिजिटल सेवाओं के शुरू होने से मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी।
रिपोर्ट्स और अपॉइंटमेंट्स के लिए अस्पताल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
यह नई पहल अस्पताल में इलाज की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने में मदद करेगी।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org