चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ :
सेक्टर 50 के जंगल क्षेत्र में एक स्नैचिंग की घटना सामने आई है। राम सिंह
नामक युवक, जो घरों में टाइल लगाने का काम करता है, पर तीन अज्ञात युवकों ने
हमला किया और उससे 2500 रुपये नकद, वोटर आईडी, आधार कार्ड और ड्राइविंग
लाइसेंस लूट लिए।
पीड़ित राम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने काम से लौटकर साइकिल से घर जा
रहा था। शाम करीब 5:30 बजे जंगल क्षेत्र के पास तीन युवकों ने उसे घेर लिया।
उनमें से एक ने ‘पोरो’ लिखी जैकेट पहनी थी और हाथ में पंच-टाइप लोहे की वस्तु
थी, जबकि अन्य दो ने काले रंग की जैकेट और चाकू ले रखे थे। आरोपियों ने उसे
धमकी देकर उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गए।
सूचना मिलते ही सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन के एसआई देशराज अपनी टीम के साथ मौके
पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से सबूत दर्ज किए
और मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत धारा 309(4), 126,
351(2) और 3(5) के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है और
आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।