Wednesday, August 13, 2025

चंडीगढ़: 13 जनवरी से शुरू होगी नई शिक्षकों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया | जनवरी अंत तक 993 शिक्षकों को मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर

चंडीगढ़ दिनभर जीशान अंसारी
चंडीगढ़। शिक्षा विभाग ने 993 शिक्षकों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है,
विभाग के अनुसार, यह प्रक्रिया जनवरी के अंत तक पूरी हो जाएगी। अंतिम चयन सूची
तैयार की जा रही है और इसे जल्द ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया
जाएगा। इनमें नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (100), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (98), ट्रेंड
ग्रेजुएट टीचर (303), जूनियर बेसिक टीचर (396) और स्पेशल एजुकेशन टीचर (96) के
पद शामिल हैं। ज्वाइनिंग प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए विभाग ने
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें
और प्रक्रिया पूरी होने तक अवकाश न लें।

13 जनवरी से शुरू होंगे ज्वाइनिंग लेटर जारी

- Advertisement -

शिक्षा विभाग ने कहा है कि चयनित उम्मीदवारों को 13 जनवरी से ज्वाइनिंग लेटर
मिलना शुरू हो जाएगा। यह प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। चयनित
उम्मीदवारों को उनकी ज्वाइनिंग की तारीख और स्थान की जानकारी जल्द ही दी जाएगी

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org