पंचकूला के सेक्टर 17 में एक महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नैचर्स में से
एक को राहगीर ने गाड़ी से टक्कर मारकर गिरा दिया। यह घटना पुलिस नाके से कुछ
ही दूरी पर हुई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार
कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
सेक्टर 17 के पास की रहने वाली दीपिका देवी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि
वह काम खत्म करके घर लौट रही थी। सेक्टर 17 और 18 की डिवाइडिंग रोड पर दो बाइक
सवार स्नैचर्स ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और तेजी से भागने लगे।
भागते हुए स्नैचर्स का पीछा कर रहे एक राहगीर ने अपनी गाड़ी से बाइक को पीछे
से टक्कर मारी। टक्कर लगने से बाइक सवार गिर गए। इस दौरान पुलिस नाके पर मौजूद
कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी
मौके से फरार हो गया।
जांच अधिकारी चिरंजी लाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम बॉबी है, जो
चंडीगढ़ के मौली जागरण का रहने वाला है। बॉबी को आज पंचकूला कोर्ट में पेश
किया गया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेज दिया गया।
फरार आरोपी की तलाश जारी है, और पुलिस ने उसके जल्द गिरफ्तार होने का भरोसा
जताया है।