चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ :
चंडीगढ़। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 के प्लॉट नंबर 114 के मालिक जसविंदर सिंह
ने पुलिस स्टेशन 31 में शिकायत दी है कि रविवार को वह अपने प्लॉट पर गया था।
वहां उसने देखा कि उसका किराएदार पंचम चौहान और पड़ोसी प्लॉट मालिक मनीष दुबे
समेत अन्य लोग जन्म दिन की पार्टी कर रहे थे। जसविंदर का आरोप है कि पार्टी
में मीट बनाने की तैयारी चल रही थी। जिसके बाद उसने अपने प्लॉट मीट बनाने से
मना कर दिया उसके साथ मारपीट करने लगे। जसविंदर ने बताया कि मारपीट के दौरान
उसके चेहरे पर लोहे के तेज धार वाले हथियार से वार किया गया, जिससे खून बहने
लगा। शिकायतकर्ता जसविंदर ने कहा कि पुलिस भी मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई
कार्रवाई नहीं कर रही है।
बचकर भागा और पुलिस कंट्रोल रूम पर की कॉल
जसविंदर ने बताया कि किसी तरह वहां से निकालकर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल की।
पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए सेक्टर 32 अस्पताल में
भर्ती करवाया। जसविंदर ने आरोप लगाया कि मौके पर पुलिस अधिकारी रविंद्र भी
पहुंचे थे, लेकिन मारपीट करने वाले सभी लोग वहीं मौजूद थे और पुलिस ने किसी के
खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
मनीष दुबे ने किया आरोपों से इनकार
वहीं मनीष दुबे ने अपने ऊपर लगे मारपीट के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि
उसे पंचम चौहान ने बुलाया था। वह केवल पार्टी में शामिल होने गया था और किसी
के साथ मारपीट नहीं की।
जांच अधिकारी का बयान
मामले की जांच कर रहे अधिकारी रविंद्र ने बताया कि जिन लोगों पर मारपीट के
आरोप लगे हैं, वे सभी फरार हैं। पुलिस ने सुबह प्लॉट पर जाकर मौजूद लोगों को
चेतावनी दी है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस के सामने पेश करें, वरना
सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*जसविंदर ने ये दी पुलिस को शिकायत *
मैं, जसविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, निवासी मकान नंबर 1, माजरी गांव,
चंडीगढ़, मैं उपरोक्त पते पर अपने परिवार सहित रहता हूं और प्लॉट नंबर 114,
इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 का मालिक हूं।
रविवार समय लगभग 1:30 बजे दोपहर, मैं अपने प्लॉट पर पहुंचा। वहां मैंने देखा
कि मेरा किराएदार पंचम चौहान और मनीष दुबे समेत कुछ अन्य लोग मिलकर अपने
जन्मदिन की पार्टी के लिए मीट बनाने की तैयारी कर रहे थे। मैंने उन्हें समझाया
कि मेरी प्रॉपर्टी का इस तरह उपयोग करना अनुचित है और मैंने वहां ऐसा करने से
मना किया।
इसके बाद, पंचम चौहान, मनीष दुबे और उनके अन्य साथियों ने मेरे साथ गाली-गलौज
शुरू कर दी। उन्होंने मेरी दाईं बाजू पकड़ी और मुझे धक्का दिया। इसके बाद,
उन्होंने मुझ पर हमला किया और मेरे चेहरे पर लोहे के तेज धार वाले हथियार से
वार किया, जिससे मुझे गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा।
हमलावरों में पंचम चौहान और मनीष दुबे शामिल थे। अन्य व्यक्तियों के नाम मुझे
नहीं पता, लेकिन यदि वे सामने आए तो मैं उन्हें पहचान सकता हूं।
फोटो