चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के एनएसएस यूनिट ने चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के साथ
मिलकर आज शहर के प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान
पीजीआई चौक (सेक्टर-11), रॉक गार्डन, म्यूजियम चौक और प्रेस लाइट चौक पर
आयोजित किया गया।
अभियान में पंजाब यूनिवर्सिटी के 80 एनएसएस वॉलंटियर्स ने सक्रिय भागीदारी की।
इन्हें 20-20 सदस्यों के चार समूहों में बांटा गया था। वॉलंटियर्स ने
यात्रियों से संवाद कर ट्रैफिक नियमों का पालन और सड़कों पर जिम्मेदार व्यवहार
अपनाने की अपील की।
7 दिवसीय विशेष शिविर का हिस्सा
यह अभियान सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चला। यह पंजाब यूनिवर्सिटी
में 2 जनवरी से 8 जनवरी तक चल रहे 7 दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का हिस्सा था।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवा सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित
है।
ट्रैफिक नियमों पर दी गई जानकारी
एनएसएस वॉलंटियर्स ने वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने, गति सीमा का
पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से बचने, ट्रैफिक सिग्नल और
पैदल चलने के नियमों का पालन करने और वाहन सही जगह पर पार्क करने जैसे
महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जागरूक किया।
नेतृत्व और सहयोग
इस अभियान का नेतृत्व एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. परवीन गोयल ने किया।
उनके साथ प्रोग्राम अधिकारी डॉ. सोनिया शर्मा, डॉ. नीलम, डॉ. मंजुश्री, और डॉ.
विवेक कपूर तथा चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने भी सहयोग किया।
सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता
एनएसएस पंजाब यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान के जरिए जनता
में जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना विकसित करने का प्रयास किया। यह पहल शहर
की सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।