चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ :
थाना सेक्टर-31 पुलिस ने रामदरबार क्षेत्र में ठगी के मामले में दो आरोपियों
को मात्र दो घंटे में गिरफ्तार किया है। आरोपियों को थाना प्रभारी 31
इंस्पेटर राजीव कुमार की अगुवाई वाली टीम ने गिरफ्तार किया है।
मामला धारा 316(2), 318(4), 3(5) बीएनएस, थाना सेक्टर-31 चंडीगढ़ के तहत दर्ज
किया गया। शिकायतकर्ता मंजीत कुमार, जो मायंत्रा कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम
करते हैं, ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 2:45 बजे वह फेज-2,
रामदरबार के हाथी पार्क के पास खड़े थे। इस दौरान एक कार से दो युवक बाहर आए।
कार चालक ने मंजीत से कहा कि उसे 3000 की नकदी चाहिए, जिसे वह गूगल पे से वापस
कर देगा। *आरोपियों की पहचान **शुभम और **प्रियांशु बिष्ट के रूप में हुई है। *
दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
शिकायतकर्ता ने आरोपी को 3000 दिए और अपना गूगल पे स्कैनर दिया। आरोपी ने
मोबाइल पर 3000 का भुगतान दिखाया और फिर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद
में शिकायतकर्ता ने अपना खाता चेक किया तो उसमें कोई भुगतान नहीं आया।
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने ग्रे कलर की
स्विफ्ट डिजायर कार की पहचान की। जांच के दौरान दोनों आरोपियों शुभम और
प्रियांशु बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से 3000 की नकदी और घटना
में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई।