मोहाली 11 जनवरी । मोहाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों
रुपये की ठगी करने के आरोप में एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार
आरोपी की पहचान मोहाली के सेक्टर 70 निवासी राजेश के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि
जिला पुलिस प्रमुख दीपक पारीक के दिशा-निर्देशों पर धोखाधड़ी करने वाली
इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत पुलिस को एक शिकायत मिली
थी, जिसकी जांच की गई तो पता चला कि एक व्यक्ति फर्जी इमिग्रेशन कंपनी का काम
कर रहा है, जो सेक्टर 67 में सीपी 67 में बिना वैध आईडी के काम कर रहा है। वह
बिना लाइसेंस के विदेश में पैसे भेजने का धंधा कर रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुब्रत नंदी की ओर से दी गई उक्त शिकायत, जिसमें
उसे विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया गया था, की जांच की
तो पता चला कि सेक्टर 70 निवासी राजेश शर्मा पिछले कई दिनों से लोगों को ठग कर
विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये ठक चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने
राजेश शर्मा के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट की धारा 406, 420 व 24 के तहत मामला दर्ज
कर लिया है तथा थाना फेज 11 के थाना प्रभारी गगनदीप सिंह के नेतृत्व में एक
टीम गठित कर फरार राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से राजेश शर्मा अपने कार्यालय को बंद कर
बाहर लोगों से फोन पर बातचीत कर रहा था और विदेश भेजने के नाम पर उनसे ठगी कर
रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी राजेश शर्मा के पास विदेश में धन भेजने का भी
किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं था। उन्होंने बताया कि राजेश शर्मा को अदालत में
पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा पुलिस रिमांड के दौरान उसके
कार्यालय की तलाशी ली जाएगी तथा पता लगाया जाएगा कि उसने विदेश भेजने के नाम
पर और किन लोगों के साथ ठगी की है।
फोटो नंबरः9
फोटो कैप्शनः विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफतार करने के
बाद जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल व अन्य ।