Thursday, August 14, 2025

गैंगस्टर गगन ने खरड़ निज्जर चौक से गुरप्रीत को गन प्वाइंट पर किया किडनैप, केस दर्ज

चंडीगढ़:

खरड़ के निज्जर चौक से कुछ दिन पहले गुरप्रीत को गन प्वाइंट पर किडनैप करने के
मामले को चंडीगढ़ दिनभर ने बड़ी प्रमुखता से उठाया था, जिसपर पर कारवाई करते हुए
सिटी खरड़ थाना पुलिस ने गैंगस्टर गगन और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

इस घटना के बाद पुलिस ने गुरप्रीत को ढूंढ निकाला और सुरक्षित रूप से उसके घर
पहुंचा दिया। अब थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पेरीविंकल ग्रेवाल के नेतृत्व में
टीमें फरार आरोपी गगन की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाने की कोशिश

पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए पूरे मोहाली जिले की सीसीटीवी फुटेज खंगालने
शुरू कर दी है। इसके जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि क्या घटना के समय किसी
लोकल शख्स ने आरोपियों की मदद की थी। इसके अलावा, जिस समय गुरप्रीत को गन
प्वाइंट पर किडनैप किया गया था, उस समय का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था।
इसमें एक पुलिसकर्मी सोहन भी नजर आया। मामले में संज्ञान लेते हुए मोहाली
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे पुलिस लाइन भेज दिया है।
गुरप्रीत पर मुखबिरी का शक

सूत्रों के अनुसार, गुरप्रीत गैंगस्टर गगन की गतिविधियों की मुखबिरी कर रहा
था। जब गगन को इसकी जानकारी मिली तो उसने उसे किडनैप कर लिया। यह अब भी जांच
का विषय है कि गुरप्रीत किसके इशारे पर और क्यों गगन की मुखबिरी कर रहा था।
गगन के इशारे पर हुई बाउंसर मीत की हत्या

गगन का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। 5 जुलाई 2016 को सेक्टर-26 स्थित
फ्लेक्सिटी जिम में गगनदीप सिंह, मुनीष उर्फ मनी, परीक्षित और गुरप्रीत उर्फ
गुरी ने बाउंसर मीत को मारने की कोशिश की थी। इस दौरान जिम ट्रेनर अखिल सामने
आ गया, और आरोपियों ने उस पर गोलियां चला दीं। हालांकि, अखिल बच गया था।

इसके बाद 8 मई 2017 को बाउंसर अमित शर्मा उर्फ मीत अपनी मां के साथ सकेतड़ी
स्थित मंदिर गया था। वहां छत बनूड़ निवासी लाडी, जीरकपुर निवासी मनी और
नयागांव निवासी मनीष ने उसकी गाड़ी की हवा निकाल दी। जब मीत मंदिर से बाहर आया
तो आरोपियों ने उसे गोलियां मारकर हत्या कर दी।

इस मामले में सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गुरप्रीत सिंह
उर्फ गुरी अब तक फरार है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया था कि मीत की
हत्या गगनदीप के कहने पर की गई थी।
पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए रची साजिश

पुलिस पूछताछ में गगन ने खुलासा किया कि सेक्टर-43 की जिला अदालत में उसके
पिता ने मीत से समझौता करने की कोशिश की थी। मीत ने कहा था कि गगन के पिता को
सबके सामने उनके पैरों में पगड़ी रखकर माफी मांगनी होगी। गगन के पिता ने ऐसा
किया, लेकिन मीत ने समझौते से इनकार कर दिया और गगन को धमकी दी।

गगन ने जेल में रहते हुए मीत की हत्या की साजिश रची। इसके बाद मीत को मंदिर के
बाहर गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
गगन की तलाश में छापेमारी : ग्रेवाल

सिटी खरड़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पेरीविंकल ग्रेवाल ने बताया कि गैंगस्टर
गगन और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें गगन को पकड़ने
के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। किडनैपिंग की शिकायत गुरप्रीत के पिता ने
पुलिस को दी थी

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org