Wednesday, August 13, 2025

थाना 19 ने किया आरोपी गिरफ्तार चांदी की मूर्तियां, सोने का गिन्नी सेट और नकदी बरामद

चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़:

पुलिस स्टेशन-19 की ने चोरी के एक मामले आरोपी सुनील कुमार उर्फ गोला जो
स्मॉल फ्लैट, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास में रहता है, को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से चोरी किए गए चांदी की मूर्तियां, एक सोने का गिन्नी, सेट,
नकद 6500, दो लोहे के लॉकर और एक होम थिएटर बरामद किया गया है।
पहले भी है के केस दर्ज
सुनील कुमार उर्फ गोला का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर चंडीगढ़ में दर्ज
कई आपराधिक मामले हैं:

- Advertisement -

1. एफआईआर नंबर 50 (13.05.2022) – धारा 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट, थाना-11

2. एफआईआर नंबर 09 (13.02.2023) – धारा 454, 380, 411 आईपीसी, थाना-नॉर्थ

3. एफआईआर नंबर 78 (29.04.2024) – धारा 454, 380, 411 आईपीसी, थाना-17

4. एफआईआर नंबर 69 (15.08.2023) – धारा 454, 380, 411 आईपीसी, थाना-19

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org