Thursday, August 14, 2025

लक्ष्मी मंगल कप: डीसी 11 ने चंडीगढ़ जगुआर्स को हराकर खिताब जीता पुनीत महाजन, चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़:

खंडाला क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में आयोजित लक्ष्मी मंगल कप टूर्नामेंट के
फाइनल में डीसी 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ जगुआर्स को हराकर
खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें
फाइनल मुकाबला डीसी 11 और चंडीगढ़ जगुआर्स के बीच खेला गया।

- Advertisement -

डीसी 11 की दमदार बल्लेबाजी
डीसी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम ने
निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन बनाए। बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए
टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

चंडीगढ़ जगुआर्स का संघर्ष
चंडीगढ़ जगुआर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 168 रन बनाए, लेकिन
जीत से 14 रन दूर रह गई। डीसी 11 ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर यह
मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पुरस्कार विजेता

मैन ऑफ द मैच: रमन मीलू (डीसी 11)

बेस्ट बैटर ऑफ द मैच: संजू (डीसी 11)

बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच: रविंदर (डीसी 11)

बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट: रविंदर (डीसी 11)

मैन ऑफ द सीरीज: रविंदर (डीसी 11)

डीसी 11 की इस शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन हुआ। टीम की जीत और
खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org