गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के महिला प्रकोष्ठ द्वारा मकर संक्रांति के
उपलक्ष में आगामी रविवार 12 जनवरी को सुबह 10 से गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 ए में
उत्तराखंडी सांस्कृतिक मांगल गायन व पौराणिक गढ़गीत का कार्यक्रम आयोजित किया
जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की प्रधान रेखा रावत ने बताया कि खिचड़ी संगरांद
उत्तराखंड का एक पौराणिक परम्परा है और इस को यहाँ गढ़वाल भवन में बड़े ही
धूमधाम से मनाया जाएगा। महासचिव निधि बलोनी ने बताया कि इस दिन खिचड़ी खाने की
परम्परा है और गढ़वाल भवन में भी इसी परम्परा के तहत खिचड़ी का प्रसाद वितरण
किया जाएगा। सांस्कृतिक सचिव अम्बिका नेगी ने बताया की इस दिन प्रकोष्ठ की सभी
महिलाएं व बच्चे उत्तराखंडी वेशभूषा में सज-धज कर उत्तराखंडी लोक गीतों पर
समूह नृत्य प्रस्तुति द्वारा इस त्यौहार को मनाएंगी। गढ़वाल सभा के महासचिव
बीरेंदर कंडारी ने बताया कि इस अवसर पर मेडिकल कैम्प भी लगाया जा रहा है
जिसमें हड्डी रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग व आंतरिक रोग विशेषज्ञों की टीम
उपलब्ध रहेगी और मुफ्त सलाह दी जाएगी। इसके आलावा सामान्य स्वास्थ्य जांच,
रक्त चाप, रक्त शकरा, ईसीजी टेस्ट इत्यादि भी किये जाएँगे।