चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ :
पंजाब यूनिवर्सिटी की एनाक्टस टीम ने अमृतसर में दो दिन का अभियान चलाया,
जिसमें वंचित समुदायों को मदद और जागरूक किया गया। यह अभियान राष्ट्रीय युवा
दिवस के मौके पर आयोजित हुआ, जो स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित है और
युवाओं को देश निर्माण और समाज सुधार में भूमिका निभाने का संदेश देता है।
टीम के 15 सदस्यों ने अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास लोहेगढ़ की झुग्गियों और
अन्य जरूरतमंद इलाकों का दौरा किया। उन्होंने लुधियाना की वर्सेटाइल
एंटरप्राइजेज की ओर से प्रायोजित कपड़े के सैनिटरी नैपकिन बांटे और पर्यावरण
को बचाने वाले उत्पादों के उपयोग के फायदे बताए।
टीम ने अपनी दो खास परियोजनाओं ‘अर्पण’ और ‘उदय’ के उत्पाद भी स्थानीय बाजार
में प्रचारित किए। ‘अर्पण’ मंदिर के फूलों के कचरे को काम में लाकर महिलाओं को
रोजगार देती है, जबकि ‘उदय’ पर्यावरण और मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़े मुद्दों
पर काम करती है।
एनाक्टस टीम के निदेशक शुभम धीमान ने बताया कि लोगों ने इन परियोजनाओं को बहुत
सराहा। टीम ने स्वर्ण मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और समाज सेवा के अपने
उद्देश्य को और मजबूत किया। यह अभियान एनाक्टस की सोच और प्रयासों को
सफलतापूर्वक दर्शाता है।