Friday, August 15, 2025

5 साल से फरार 5 हजार का इनामी नशा सप्लायर सीआईए ने किया गिरफ्तार

पंचकूला के सीआईए स्टाफ ने नशा सप्लाई करने वाले एक वांटेड आरोपी को गिरफ्तार
किया है। यह गिरफ्तारी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से की गई। आरोपी बॉबी पर 5
हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले 5 सालों से फरार चल रहा था।

सीआईए स्टाफ के एडिशनल इंचार्ज मनदीप डाढ़ा ने बताया कि 2020 में चंडीमंदिर
इलाके में 2 क्विंटल भुक्की (नशीला पदार्थ) बरामद किया गया था। इस दौरान पुलिस
की कार्रवाई से बचकर बॉबी मौके से फरार हो गया था। काफी समय तक फरार रहने के
कारण पुलिस ने बॉबी पर 5 हजार का इनाम रखा था।

- Advertisement -

पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी को चित्तौड़गढ़, राजस्थान से
गिरफ्तार किया। आरोपी को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे 5
दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

मनदीप सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी भुक्की
कहाँ से लाता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था। पुलिस को उम्मीद है कि
आरोपी से पूछताछ के दौरान नशा तस्करी के नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण
जानकारी मिल सकती है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org