मोहाली 9 जनवरी सागर पाहवा l मोहाली में दुकानदारों की ओर से सरेआम अतिक्रमण
किया जा रहा है और दुकानों के बाहर जो लोगों के चलने फिरने के लिए जगह होती है
उन ब्राह्मणों में सामान रखकर सरेआम बेचा जा रहा है जिसके चलते बरामदा में
चलने के लिए ग्राहकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और
हालात यह है कि नगर निगम अतिक्रमण हटाओ दस्ते के स्वस्थ रवैया के चलते एक
दुकानदार के बाद एक दूसरे को देख-देकर बाकी दुकानदारों ने भी अपना दुकान का
सामान बरामदे में रखना शुरू कर दिया है दुकानों के बाहर बरामदे में पड़े सामान
को देखकर ऐसे लगता है जैसे पूरी दुकान ही बाहर रख दी गई हो इतना ही नहीं
मोहाली के सबसे पास इलाका और मशहूर मार्केट फेस 3b2 मोहाली का हालत तो ऐसे है
कि यहां देर शाम होते ही पूरा बाजार ही बाहर आ जाता है और लोग सरे आम अपने
सामान व दुकान सजाकर कारोबारी करते दिखाई देते हैं दुकानदारों की दुकानों के
सामने स्थित ब्राह्मणों में पड़े सामान को देखकर कई बार ग्राहक चक्र भी उसे
रास्ते से जाना पसंद नहीं करते हैं यदि कोई जाता है तो कई बार सामान आदि गिर
जाने से झगड़ा का भी माहौल पैदा हो जाता हैl इसके अलावा हालत यह है कि कुछ लोग
या कुछ दुकानदार तो अपनी दुकानों के आगे आने लोगों को किराए आदि पर बिठाकर
अपने कारोबारी व दुकानदारी चमकाने में लगे हुए हैं, यही हालत मोहाली की फेस
साथ फेस 7 फेस 3b2 मोहाली फेज 10 की मार्केट में भी अतिक्रमण दिखाई देता है
फेस 3b2 की मार्केट में खरीदारी करने आए कुलजीत कौर और रमन का कहना है कि यह
बरामदे लोगों के चलने फिरने के लिए होते हैं लेकिन दुकानदार अपनी दुकानों का
सामान इन बाराबंदो में रख देते हैं जिसके चलते रागीरों को चलने में कई तरह की
परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी और यदि किसी दुकानदार का सामान
किसी राजा गिर से गिर जाए तो वह लड़ने पर उतारू हो जाते हैं उन्होंने बताया कि
होना तो यह चाहिए कि इन ब्राह्मणों को खाली करवाया जाए नहीं तो एक दूसरे को
देखकर बाकी दुकानदार भी अपना सामान बाहर रखना शुरू कर देंगे और धीरे-धीरे यह
मार्केट अतिक्रमण से भर जाएगी जबकि दूसरी और मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी का
कहना है कि वह अपने स्तर पर कई बार दुकानदारों को समझ चुके हैं और संबंधित
विवाह के अधिकारियों को लिखित में शिकायत दे चुके हैं की दुकानों के बाहर
बरांडा में रखे सामान को उठाया जाए या जो भी मार्केट में रेडी-फड़ी लग रहा है
उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए लेकिन इसके बाद जो अभी यह सिलसिला
लगातार जारी है और क्या कहते हैं मार्केट में इसे बाकी लोगों को नुकसान
पहुंचता है
फेस 3b2 मोहाली मार्केट एसोसिएशन के प्रधान लखविंदर सिंह कौशल का कहना है कि
मार्केट की दुकानदारों के बाहर जो दुकानों के बाहर बरामदा में सामान रखा गया
वह दुकानदारों की मजबूरी है क्योंकि मार्केट में रेडी पड़ी की भरमार ज्यादा है
यदि रेडी बड़ी को मार्केट से हटा दिया जाए तो दुकानदार भी ब्रांडों से सामान
हटा लेंगे