Thursday, August 14, 2025

अध्यापक अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाएं: डीईओ एलीमेंट्री प्रेम कुमार मित्तल

मोहाली 11 जनवरी । शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में जिला
शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री कार्यालय, डीईओ एलिमेंट्री की अनूठी पहल के तहत
सेक्टर 69 स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे
बैच को संबोधित करते हुए डीईओ प्रेम कुमार मित्तल ने उपस्थित शिक्षकों को
प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण एवं अधिगम कौशल का
प्रशिक्षण लेकर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नये
तकनीकी युग में नया ज्ञान प्राप्त करना ही सीखने को बढ़ाने का एकमात्र तरीका
है। उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार राज्य सरकार और यूटी चंडीगढ़ की
संयुक्त पहल पर यह प्रशिक्षण तीन संसाधन व्यक्तियों, जिनमें रितु कालरा, सुरभि
और सुरिंदर कौर शामिल हैं, द्वारा प्रदान किया गया, जिन्होंने शिक्षकों को
प्रशिक्षित किया। उन्होंने एक-दूसरे के शैक्षिक अनुभव साझा किये। इस अवसर पर
प्रशिक्षण शिविर में 500 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस शिविर की सम्पूर्ण
व्यवस्था डीईओ एलीमेंट्री कार्यालय से कोमल नंदा एवं जसविंदर सिंह बेनीपाल
द्वारा की गई।
फोटो नंबरः6
फोटो कैप्शनः आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीईओ प्रेम कुमार
मित्तल संबोधित करते करते हुए ।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org