Thursday, August 14, 2025

हेड कांस्टेबल कृष्ण के खिलाफ अन्य साथियों दी शिकायत

चंडीगढ़

चंडीगढ़ पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण, जिसने हाल ही में पुणे में
इलेक्शन ड्यूटी के दौरान अपने अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी थी,
अब खुद आरोपों के घेरे में आ गया है। सीनियर अधिकारियों को सौंपी गई शिकायत
में हेड कांस्टेबल कृष्णा पर गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप
लगाए गए हैं। चंडीगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि
सच्चाई सामने आ सके। आरोप कितने सही हैं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

- Advertisement -

शिकायत के अनुसार, घटना 6 नवंबर 2024 की है, जब कांस्टेबल मुकेश और अन्य
कर्मचारी पुणे इलेक्शन के चलते ट्रेन में जा रहे थे। उस दौरान वो आपस में मजाक
और ताश खेल रहे थे इसी दौरान हेड कांस्टेबल कृष्ण वहां आया और बिना किसी कारण
गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने ताश की चादर बाहर फेंक दी और साथी
मुलाजिमों को अपमानित किया।

आगे शिकायत में बताया गया कि कांस्टेबल प्रदीप को कृष्णा ने अपशब्द कहे और
जब कांस्टेबल सचिन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कृष्णा ने गुस्से में सचिन
के हाथ पर दांतों से काट लिया। आरोप है कि घटना के बाद जाते समय कृष्ण ने सभी
को धमकी दी और कहा, “मैं तुम्हें देख लूंगा, तुम्हें औकात सिखा दूंगा।”

जांच जारी
शिकायत में लगाए गए इन आरोपों की सच्चाई जानने के लिए पुलिस द्वारा जांच शुरू
कर दी गई है। वहीं, हेड कांस्टेबल कृष्णा की ओर से पहले दर्ज कराई गई शिकायत
की जांच भी की जा रही है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org