चंडीगढ़: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 31 जनवरी से एक बार फिर से शुरू हो रही है।
इसका उद्घाटन समारोह हैदराबाद में होगा। इस आयोजन में देश के आठ रीजनल फिल्म
इंडस्ट्री से जुड़े 200 सिने सितारे अपनी क्रिकेट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
पीसीए मोहाली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब दे शेर के को-ओनर्स नवराज
हंस और पुनीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम 2016 से इस लीग का हिस्सा रही है और
आगामी सीजन में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। इस बार टूर्नामेंट 31
जनवरी को हैदराबाद से शुरू होकर 23 फरवरी को विशाखापट्टनम में समाप्त होगा।
सभी आठ टीमों को दो ग्रुप्स में विभाजित किया गया है। पंजाब दे शेर चार लीग
मैच खेलेगी। टीम की कप्तानी समाजसेवी और सिने स्टार सोनू सूद करेंगे। टीम में
पॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें बिन्नू ढिल्लों, अपारशक्ति खुराना,
गुरप्रीत गुग्गी, हार्डी संधू, जस्सी गिल, निंजा और करण वाही जैसे सितारे
प्रमुख हैं।
टीम के को-ओनर पुनीत सिंह ने सीसीएल के पिछले संस्करणों की सफलता के बारे मे
बताया कि यह टूर्नामेंट देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहद लोकप्रिय
हो चुका है और इसकी पहुंच 250 मिलियन दर्शकों तक हो चुकी है। उन्होंने बताया
कि इस बार टीम चंडीगढ़ और मोहाली में कॉरपोरेट घरानों के साथ प्रदर्शनी मैचों
की योजना बना रही है ।
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के सभी मैच, प्ले-ऑफ और फाइनल का प्रसारण भारत के
शीर्ष खेल और मनोरंजन चैनल सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। सीसीएल की
शुरुआत 2011 में विजाग से हुई थी और 2014 में इसका विस्तार आठ टीमों तक हुआ।
इस लीग में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी उद्घाटन समारोह का हिस्सा रह
चुके हैं।