चंडीगढ़ के मौलीजागरां स्थित विकासनगर, वार्ड नंबर-07 में सांडों और बैलों का
आतंक लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया है। आए दिन सड़कों और गलियों
में यह पशु आपस में लड़ते रहते हैं, जिससे न केवल वाहनों को नुकसान हो रहा है
बल्कि स्थानीय निवासियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय निवासी शशि शंकर तिवारी, जो भाजपा के प्रदेश सचिव हैं, ने नगर निगम को
लिखित शिकायत में बताया कि सांडों की लड़ाई के कारण मोटरसाइकिल और कारें
क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा, इस तरह की लड़ाई के दौरान यदि गलती से
कोई व्यक्ति, महिला या बच्चा इनके बीच फंस जाए, तो जान का खतरा भी बना रहता है।
शिकायत में कहा गया है कि ये सांड और बैल हर गली में घूमते हैं और लोगों के
लिए खतरा बन चुके हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़कों पर चलना तक
मुश्किल हो गया है।
शशि शंकर तिवारी ने कमिश्नर से अपील की है कि इन सांडों को जल्द से जल्द
पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाए, ताकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान से बचा
जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि समस्या को नजरअंदाज करने से बड़े हादसे हो सकते
हैं।