Thursday, August 14, 2025

आखिर कौन कर रहा है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की यूपीएस व बैटरियां चोरी अब सेक्टर-33/45 के पास से चोरी

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़ :

- Advertisement -

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर-33/45 में 7 जनवरी 2025 को एक
यूपीएस (फुजी इलेक्ट्रिक 1 केवी ) और तीन बैटरिया (अमोरन 42 एएच ) चोरी
होने की घटना सामने आई है। यह चोरी उस सर्विलेंस लोकेशन से जुड़ी हुई है, जहां
सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जिनका उद्देश्य शहर में निगरानी रखना है।

वरुण चौधरी, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर, चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा
शिकायत पर एफआईआर धारा 303(2) बीएनएस के तहत थाना-34, चंडीगढ़ में दर्ज की
गई है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि इस प्रकार की चोरी हो रही है। इसके
पहले भी कई बार शहर के विभिन्न स्थानों से यूपीएस और बैटरियां चोरी हो चुकी
हैं, लेकिन पुलिस अभी तक इन घटनाओं में शामिल चोरों को पकड़ने में असफल रही है।

रोजाना चंडीगढ़ में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ऑनलाइन
चालान भी किए जाते हैं, और लाखों रुपये के चालान काटकर लोगों को भेजे गए हैं।
सवाल यह उठता है कि जब शहर में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और उनकी
निगरानी की जाती है, तो चोर कैसे इन घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं?
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो
पाई है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org