मोहाली 9 जनवरी । पर्यावरण प्रेमी के.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन और गणमान्य
व्यक्तियों के सहयोग से, लॉईंस क्लब मोहाली द्वारा चंडीगढ़ के सेक्टर 49 के
पार्क में 15 पौधे लगाए गए। ये पौधे के.के. अग्रवाल द्वारा दान किए गए थे। इस
संबंध में जानकारी देते हुए हरिंदर पाल सिंह हैरी ने बताया कि इस पार्क में
पहले भी पौधे लगाए गए थे, जिनकी देखभाल श्री अग्रवाल स्वयं कर रहे हैं। इस
अवसर पर विभिन्न संगठनों के सदस्य प्रेम सिंह, एसपी साहनी, प्रेम येदिका,
वरिंदर नागपाल, परमजीत, सुरिंदर नारंग, डॉ. निर्मल सिंह, रवि, मदन लाल वर्मा,
भाग सिंह व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।