Thursday, August 14, 2025

शराब पीने और हंगामा करने पर आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़

चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-20 में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और हंगामा करने
वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

- Advertisement -

घटना 9 जनवरी, 2025 को रात करीब 9 बजे की है। सेक्टर-19 पुलिस स्टेशन के एसआई
गुलाब सिंह और कांस्टेबल विनोद कुमार गश्त के दौरान अंबाला रोड, सेक्टर-20डी,
कंप्यूटर मार्केट के पास पहुंचे। वहां उन्होंने एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते और बोतल व गिलास तोड़ते देखा।

पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी ने शराब की बोतल और गिलास सड़क पर फेंककर तोड़
दिया। पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम करण
कुक्कर, निवासी 226, सेक्टर-20ए, चंडीगढ़ बताया। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए
जीएमएसएच, सेक्टर-16 ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने पुष्टि की कि उसने शराब पी
रखी थी। आरोपी ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर और तोड़फोड़ करके पंजाब पुलिस
एक्ट, 2007 की धारा 68(1)बी का उल्लंघन किया। पुलिस ने आरोपी करण कुक्कर के
खिलाफ सेक्टर-19 थाने में एफआईआर दर्ज की है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org