Thursday, August 14, 2025

शिक्षा विभाग ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के कॉन्ट्रैक्ट की अवधि मार्च बढ़ाई | नर्सरी शिक्षकों की संख्या बढ़कर 178 हुई, शिक्षक-छात्र अनुपात में कुछ सुधार, शिक्षकों की स्वीकृत संख्या 250

चंडीगढ़ दिनभर, जीशान अंसारी
चंडीगढ़, सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे सेवानिवृत्त शिक्षकों के
कॉन्ट्रैक्ट में उनको कुछ समय की मामूली राहत मिली । चंडीगढ़ के स्कूल शिक्षा
निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत सेवानिवृत्त शिक्षकों
की सेवाओं को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। यह निर्णय शिक्षा विभाग ने ने नियमित
शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने तक सरकारी स्कूलों की शिक्षण
व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लिया है।
विभाग ने 993 शिक्षकों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है, विभाग के
अनुसार, यह प्रक्रिया जनवरी के अंत तक पूरी करनी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी
आदेश के अनुसार, अनुबंध पर कार्यरत पीजीटी, टीजीटी, जेबीटी और एनटीटी शिक्षकों
को इस अवधि के दौरान काम जारी रखने की अनुमति दी गई है। हालांकि, आदेश में
स्पष्ट किया गया है कि जैसे ही किसी स्कूल में नियमित नियुक्ति, पदोन्नति या
प्रतिनियुक्ति से कोई शिक्षक शामिल होगा, अनुबंधित शिक्षक को चरणबद्ध तरीके से
कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा, इन शिक्षकों को छुट्टियों या ब्रेक के
दौरान वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय
सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के साथ लिया गया है। वहीं नियमित नियुक्तियों की
प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जिसमें चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने
68 नर्सरी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। चंडीगढ़ में वर्तमान में 97
स्कूल हैं जो लगभग 14,000 बच्चों को प्री-प्राइमरी कक्षाएँ प्रदान करते हैं।
नई नियुक्तियों के साथ, नर्सरी शिक्षकों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है, जिससे
शिक्षक-छात्र अनुपात में कुछ सुधार हुआ है और यह 250 शिक्षकों की स्वीकृत
क्षमता के करीब पहुँच गया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org