शिवसेना पंजाब की एक विशेष मीटिंग खरड़ के श्री बांके बिहारी
मंदिर में हुई, जिसमें पंजाब के हिंदू नेता अरविंद गौतम अपने साथियों समेत
शिवसेना हिंदुस्तान को छोड़ कर शिवसेना पंजाब में हुए शामिल हो गए। मीडिया से
बातचीत करते हुए शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रधान संजीव घनौली ने बताया कि
मोहाली में 20 जनवरी को शिवसेना पंजाब एक विशेष मीटिंग करने जा रही है, जिसमें
अरविंद गौतम को पंजाब की बड़ी जिम्मेवारी दी जाएगी। संजीवन घनौंली ने बताया कि
के पंजाब में हिंदू संगठन को मजबूत करने के लिए पंजाब भर में नई नियुक्तियां
की जा रही है, उसी के तहत आज जिला मोहाली में अरविंद गौतम की नियुक्ति हुई है,
जिनके आने से शिवसेना पंजाब को बल मिलेगा। श्री घनौली ने कहा कि अरविंद गौतम
के साथ बहुत से नौजवान साथियों ने भी शिवसेना पंजाब को ज्वाइन किया। मीडिया के
सवालों का जवाब देते हुए संजीव घनौंली ने कहा के पंजाब में हिंदू समाज के लिए
कोई खास काम नहीं किया जा रहा, सरकार हमारे सनातनी भाइयों को और हमारे समाज को
इग्नोर कर रही है। वहीं जब कोई आवाज उठाई जाती है तो अवाज उठाने वालों को जेल
के अंदर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपने आपको असहाय महसूस
कर रहा है । हमारे कारोबारी और समाज अपने आप को बहुत इग्नोर होते हुए देख रहा
है। हर तरह का प्रेशर हिंदू समाज और व्यापारी वर्ग के ऊपर है । हम सरकार से
उम्मीद करते हैं कि सरकार हर तरफ देखते हुए कोई उचित कार्रवाई कर जगह-जगह पर
धरने प्रदर्शन और चरमपंथियों के द्वारा दी जा रही धमकियों को देखते हुए हिंदू
समाज के नेताओं और हिंदू समाज को सुरक्षा प्रदान करेगी। वहीं दूसरी ओर संजीव
घनौली ने चेतावनी दी की मोहाली एवं खरड़ के मंदिरों के बाहर बैठे मीट शॉप की
दुकानों जो खुली हुई है, उसे प्रशासन बंद जल्द से जल्द बंद करवाएं । अगर
प्रशासन मंदिर के बाहर मीट शॉप की दुकानों को बंद नहीं करवाता है, तो शिवसेना
पंजाब स्वयं यह काम काम करेगी, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर
शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रधान संजीव घनौली, हिंदू नेता रमेश दत्त,
भूपेंद्र शर्मा, शिवसेना पंजाब के मोहाली के प्रधान राजेश मलिक, महेंद्र बजाज,
गुरिंदर,दिनेश कुशवाहा,जतिन, फतेह सिंह,गुरदीप सिंह, राम प्रकाश गुप्ता, विजय
सैनी के अलावा अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।