Thursday, August 14, 2025

रामदरबार में कार में आग लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 नाबालिग शामिल

चंडीगढ़ :

रामदरबार इलाके में एक कार में आग लगाने के मामले में मुख्य आरोपी और तीन
नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की पहचान हरी ओम उर्फ रोटल,
निवासी फेज-2, रामदरबार के रूप में हुई है।

- Advertisement -

यह मामला करण सिंह, फेज-2, रामदरबार,की शिकायत पर दर्ज किया गया। उन्होंने
बताया कि 13/14 जनवरी 2025 की रात जब वह अपने घर के पहले मंजिल पर सो रहे थे,
तो उन्होंने कांच टूटने की आवाज सुनी। जब उन्होंने बाहर देखा, तो चार लड़के,
जिनमें हरी ओम उर्फ रोटल, निखिल, शिवम और अनिल शामिल थे, सड़क पर खड़े थे और
उन्होंने उनकी कार के कांच तोड़ दिए और उसमें आग लगा दी।

मामले की जांच के दौरान आरोपी हरी ओम उर्फ रोटल को गिरफ्तार किया गया और तीन
नाबालिगों को भी पकड़ा गया।

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड :

1. 9 जून 2016, धारा 457, 380 आईपीसी, 411 आईपीसी, थाना मौली जागरां,
चंडीगढ़
2. 11 नवम्बर 2024, धारा 25-54-59 शस्त्र अधिनियम, थाना सेक्टर 31, चंडीगढ़

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org