चंडीगढ़: अतिक्रमण करने वाले बेवकूफ सरकारी जगह पर कब्जा करते हैं। जबकि नगर
निगम की टीमें हर सेक्टर व गांव मे अतिक्रमण करने वालों पर निगरानी रखने के
लिए सुबह से लेकर शाम तक चक्कर लगाते रहते हैं। क्या कारण है कि अतिक्रमण
टीमों की इतनी सख्ताई के बावजूद अतिक्रमण कारियों बेधड़क सरकारी जगह पर कब्जे
करके कारोबार चल रहे हैं। नगर निगम ने चंडीगढ़ को चार जोन में बांट रखा है।
जहां हर जोन में अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर और उनकी टीम को
सौंपी गई है। यह टीम सुबह से शाम तक शहर के विभिन्न इलाकों में निगरानी रखती
है। टीम के पास सरकारी गाड़ी और अन्य संसाधन उपलब्ध है, ताकि अंतिक्रमण पर
तुरंत कार्रवाई की जा सके। हालांकि, इन तमाम व्यवस्थाओं और भारी खर्चे के
बावजूद अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा।
सेक्टर 26 इसका जीता-जागता उदाहरण है। यहां क्लब मालिकों द्वारा पार्किंग
क्षेत्र मे कब्जा कर लिया है। क्लब्स द्वारा पार्किंग एरिया में अवैध रूप से
कब्जा किया गया है। खासतौर पर क्लबो के बैक साइड पर महंगे गमले और एंट्री गेट
रातों-रात सड़क पर लगा दिए जाते हैं। जिससे न केवल यातायात प्रभावित होता है
बल्कि आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चंडीगढ़ के सेक्टर 8 में तो
दुकानदारों द्वारा पैदल जाने तक का रास्ता भी नहीं छोड़ा। क्या यह अतिक्रमण
इंस्पेक्टर्स की मिलीभगत से सब चल रहा है या इसमें कोई राजनीतिक दबाव है।
क्या रिश्वतखोरी और राजनीतिक दबाव के कारण नहीं हटा अंतिक्रमण
अंतिक्रमण हटाओ टीम अपना काम करने में विफल है, क्या इसकी वजह रिश्वतखोरी है
या फिर किसी राजनीतिक दबाव के कारण पूर्ण रूप से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा
रहे हैं। अंतिक्रमण हटाने को लेकर अक्सर पार्षद भी नगर निगम अधिकारियों पर
रिश्वतखोरी के आरोप लगा चुके हैं। वही नगर निगम अधिकारियों का जवाब होता है कि
जब भी वह अंतिक्रमण हटाने की मुहिम चलते हैं तो वह एरिया पार्षद कब्जाधारियों
के समर्थ में खड़े हो जाते हैं
जब अंतिक्रमण टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने जाति है। तो दुकानदारों को इसकी पहले
ही सूचना मिल जाती है। यह सूचना अंतिक्रमण कर्मचारियों द्वारा दी जाती है।
चंडीगढ़ दिनभर के पास इसके पुख्ता सबूत भी हैं। कर्मचारियों द्वारा फोन किया
जाता है की इंस्पेक्टर साहब आ रहे हैं सामान उठाने।
एचसीएस अधिकारी नगर निगम ईशा कंबोज अगर ऐसा कुछ अंतिक्रमण सेक्टर 8 और 26 में
हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।
सेक्टर 26 पार्षद दिलीप शर्मा का आरोप क्लबो के बैक साइड अंतिक्रमण में
इंस्पेक्टर्स की मिली भगत है। मैं कई बार शिकायत भी दे चुका हूं कोई कार्रवाई
नहीं होती। और ऐसा कोई राजनीतिक दबाव नहीं है।
पार्षद महेश इंद्र सिद्धू
पार्षद दिलीप शर्मा
ईशा कंबोज अधिकारी नगर निगम
अंतिक्रमण किया गया नगर निगम द्वारा हटाया जाए। और ऐसा कोई भी राजनीतिक दबाव
नहीं है।