Thursday, August 14, 2025

पंचकूला पुलिस रिमांड के बाद ईडी के सहायक निदेशक विशाल को सीबीआई ले सकती है रिमांड पर

पंचकूला:

बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में रिश्वत लेने के आरोपी ईडी के सहायक निदेशक
रहे विशाल दीप को पंचकूला पुलिस ने कोर्ट में पेश कर अंबाला जेल भेज दिया है।
चार दिन के पुलिस रिमांड के दौरान कई बिंदुओं पर पूछताछ हुई। पुलिस को शक है
कि विशाल दीप का संबंध गैंगस्टरों से भी रहा है। जांच टीम अब सीबीआई से
प्रोडक्शन वारंट लेने की तैयारी में है।

- Advertisement -

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी विशाल दीप का गैंगस्टर रोहित गुर्जर
से संपर्क था। रोहित, गैंगस्टर अंकेश लकड़ा का करीबी माना जाता है। तिहाड़ जेल
में बंद अंकेश लकड़ा के कहने पर रोहित गुर्जर ने दिल्ली के नांगलोई में मिठाई
की दुकान के मालिक से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पैसे न देने पर
दुकान के बाहर फायरिंग भी करवाई गई थी।

इसके अलावा, दिल्ली के कई अन्य मामलों में भी रोहित गुर्जर का नाम सामने आ
चुका है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विशाल दीप और रोहित गुर्जर के बीच
क्या कनेक्शन था। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
*गैंगस्टर लॉरेंस और बॉलीवुड कनेक्शन की जांच*

पुलिस को जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो
पहले से जेल में बंद है, का नाम भी इस मामले से जुड़ सकता है। लॉरेंस के नाम
का जिक्र बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली की एक सोशल मीडिया पोस्ट में भी हुआ था।

सोमी अली ने लॉरेंस को भाई कहते हुए एक पोस्ट में लिखा था कि वह उससे कुछ बात
करना चाहती हैं और उसके राजस्थान में बने मंदिर के दर्शन करने भी आना चाहती
हैं। इसके बाद से सोमी अली का नाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ जोड़ा जा
रहा है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि विशाल दीप का किसी बॉलीवुड अभिनेत्री
के साथ कोई संपर्क तो नहीं था।
रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मामला

सेक्टर-16 निवासी रजनीश बंसल के भाई विकास बंसल ने पुलिस में शिकायत दर्ज
करवाई थी जिसने उसने आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने और 50 लाख रुपये की
रंगदारी की धमकी दी गई है। इस मामले में पंचकूला पुलिस ने मुंबई से आरोपी को
गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर अंबाला जेल भेज दिया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org